SSC GD recruitment will fill a total of 26146 vacancies of Constable (General Duty) in Border Security Force (BSF), Central Industrial Security Force (CISF), Central Reserve Police Force (CRPF), Indo Tibetan Border Police (ITBP), Sashastra Seema Bal (SSB), Secretariat Security Force (SSF) and Rifleman (General Duty) i

SSC GD Total Vacancy 2024

Have a look at the force-wise and gender-wise SSC GD total vacancy 2024 list below:

Force

Male Vacancies

Female Vacancies

Total Vacancies

BSF

5211

963

6174

CISF

9913

1112

11025

CRPF

3266

71

3337

SSB

593

42

635

ITBP

2694

495

3189

AR

1448

42

1490

SSF

222

74

296

TOTAL

23347

2799

26146        

SSC GD Constable के 26146 वैकेंसी के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जानिए फीस, आखिरी डेट समेत सभी डीटेल्स

SSC GD constable Exam 2024 online registration: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने 75,768 जीडी कॉन्स्टेबल के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 24 नवंबर 2023 से उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. जानिए रजिस्ट्रेशन के स्टेप्स.

SC GD constable Exam 2024 online registration: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने 75,768  जीडी कॉन्स्टेबल की वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला है. 24 नवंबर 2023 से इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. इन वैकेंसी के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी)की भर्ती की जाएगी. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना जरूरी है.  

SC GD कॉन्स्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट्स 24 नवंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कुल 75,768 जीडी कॉन्स्टेबल वैकेंसी में BSF में 27,875, CISF में 8,598, CRPF में 25,427, SSB में 5278, ITBP में 3006, असम राइफल्स 4,776, SSF में 583 और NIA में 225 वैकेंसी है. आयु सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 1 अगस्त 2023 तक 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफकेशन चेक कर सकते हैं.   

SSC GD constable Exam 2024 online registration steps: ऐसे करें SSC GD कॉन्स्टेबल पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें.
  • होम पेज पर अप्लाई ऑप्शन में क्लिक करें.
  • इसके बाद Constable GD के लिंक पर जाएं. 
  • 2024 एग्जाम के एप्लिकेशन लिंक को क्लिक करें.
  • लॉग इन क्रेडेंशियल्स के लिए रजिस्टर करें.
  • लॉग इन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म को भरें.
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • अपनी एग्जामिनेशन फीस भरें और फॉर्म सब्मिट करें. 
  • कंफर्मेशन पेज की कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें. 

SSC GD constable Exam 2024, Examination fees: एस.एस.सी जीडी कॉन्स्टेबल का परीक्षा शुल्क, परीक्षा का पैटर्न 

SSC जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगा. इसमें निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर 0.50 अंक कटेंगे. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा, इस परीक्षा को क्वालिफाई करने वाले  फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट देंगे. कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज का सत्यापन होने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Apply Online

Click Here

How to Registration (Video Hindi)


Download Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here